हरसिद्धि मंदिर / मार्च तक शक्तिपीठ हरसिद्धि की दीपमालिका बुक, चैत्र नवरात्रि के लिए बुकिंग
शक्तिपीठ हरसिद्धि मंदिर परिसर में प्रज्जवलित होने वाली दीपमालिकाओं को प्रज्जवलित कराने के लिए अब श्रद्धालुओं की व्यक्तिगत बुकिंग 2 अप्रैल के बाद यानी 3 अप्रैल से ही हो सकेगी। 25 मार्च से 2 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि के लिए सामूहिक बुकिंग शुरू हो गई है। श्रद्धालु मंदिर समिति को 2100 रुपए शुल्क देकर नवरात्रि के लिए बुकिंग करा सकते हैं।
हरसिद्धि मंदिर परिसर में शिव-शक्ति नाम से दो दीपमालिकाएं हैं, जिन पर 1008 दीपक बने हैं। श्रद्धालु इन दीपकों को प्रज्ज्वलित कराते हैं। इसके लिए मंदिर समिति एडवांस बुकिंग करती है। चैत्र और शारदीय नवरात्रि को छोड़कर सामान्य दिनों में एक ही श्रद्धालु की ओर से दीपमालिकाएं प्रज्ज्वलित कराई जाती है। दोनों नवरात्रि में सामूहिक रूप से दीपमालिकाएं प्रज्ज्वलित होती है। मंदिर समिति के प्रबंधक अवधेश जोशी के अनुसार जनवरी से लेकर 24 मार्च तक व्यक्तिगत बुकिंग हो चुकी है। अब केवल चैत्र नवरात्रि के लिए बुकिंग की जा रही है। नवरात्रि के लिए भी 6 श्रद्धालुओं की सूचना मिल चुकी है। नवरात्रि में देश के विभिन्न अंचलों के श्रद्धालु दीपमालिका प्रज्ज्वलित कराते हैं। ऐसे कई श्रद्धालु हैं जो हर नवरात्रि में दीपमालिका लगवाते हैं। इनके अलावा यहां दर्शन के लिए आए श्रद्धालु दीपमालिका की जानकारी मिलने पर बुकिंग कराते हैं। दीपमालिका की व्यक्तिगत बुकिंग अब 3 अप्रैल से की जाएगी। श्रद्धालु अपनी मनमर्जी से तारीख का चयन कर सकते हैं। यदि उस दिन किसी ओर श्रद्धालु की पहले से बुकिंग नहीं है तो वह तारीख उनके नाम बुक की जाएगी।
व्यक्तिगत रूप से दीपमालिका लगाने पर 9500 रुपए खर्च
नवरात्रि में प्रतिदिन एक से ज्यादा श्रद्धालुओं की ओर से दीपमालिका प्रज्ज्वलित होती है। इसलिए चैत्र व शारदीय नवरात्रि में एक श्रद्धालु से केवल 2100 रुपए शुल्क लिया जाता है। नवरात्रि के हर दिन एक से ज्यादा श्रद्धालुओं की बुकिंग की जाती है। सामान्य दिनों में व्यक्तिगत दीपमालिका लगवाने पर सभी तरह का खर्च मिला कर 9500 रुपए होता है। इसमें तेल, रुई, पूरे दीपक जलाने वालों का पारिश्रमिक और मंदिर समिति का शुल्क शामिल है, जो श्रद्धालु दीपमालिका लगवाते हैं, वे सांध्य पूजन में शामिल होते हैं, पूजन उनकी ओर से किया जाता है। वे अपनी श्रद्धा के अनुसार देवी को पूजन सामग्री अर्पित कर सकते हैं। उस दिन की दीपमालिका उनके हाथों से प्रज्ज्वलित कराई जाती है।
9 दिन की होगी चैत्र नवरात्रि, 4 सर्वार्थ सिद्धि योग
25 मार्च से 2 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि होगी। पूरे 9 दिन नवरात्रि रहेगी। ज्योतिषविद् अर्चना सरमंडल के अनुसार नवरात्रि में 4 दिन सर्वार्थ सिद्धि योग रहेंगे। 26, 27, 30 मार्च व 2 अप्रैल को सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। 2 अप्रैल को श्रीरामनवमी है, इस दिन भी सर्वार्थ सिद्धि योग होगा। 29 मार्च को रवि योग व 30 मार्च को सर्वार्थ के साथ अमृत सिद्धि योग भी रहेगा।
हरसिद्धि मंदिर परिसर में शिव-शक्ति नाम से दो दीपमालिकाएं हैं, जिन पर 1008 दीपक बने हैं। श्रद्धालु इन दीपकों को प्रज्ज्वलित कराते हैं। इसके लिए मंदिर समिति एडवांस बुकिंग करती है। चैत्र और शारदीय नवरात्रि को छोड़कर सामान्य दिनों में एक ही श्रद्धालु की ओर से दीपमालिकाएं प्रज्ज्वलित कराई जाती है। दोनों नवरात्रि में सामूहिक रूप से दीपमालिकाएं प्रज्ज्वलित होती है। मंदिर समिति के प्रबंधक अवधेश जोशी के अनुसार जनवरी से लेकर 24 मार्च तक व्यक्तिगत बुकिंग हो चुकी है। अब केवल चैत्र नवरात्रि के लिए बुकिंग की जा रही है। नवरात्रि के लिए भी 6 श्रद्धालुओं की सूचना मिल चुकी है। नवरात्रि में देश के विभिन्न अंचलों के श्रद्धालु दीपमालिका प्रज्ज्वलित कराते हैं। ऐसे कई श्रद्धालु हैं जो हर नवरात्रि में दीपमालिका लगवाते हैं। इनके अलावा यहां दर्शन के लिए आए श्रद्धालु दीपमालिका की जानकारी मिलने पर बुकिंग कराते हैं। दीपमालिका की व्यक्तिगत बुकिंग अब 3 अप्रैल से की जाएगी। श्रद्धालु अपनी मनमर्जी से तारीख का चयन कर सकते हैं। यदि उस दिन किसी ओर श्रद्धालु की पहले से बुकिंग नहीं है तो वह तारीख उनके नाम बुक की जाएगी।
व्यक्तिगत रूप से दीपमालिका लगाने पर 9500 रुपए खर्च
नवरात्रि में प्रतिदिन एक से ज्यादा श्रद्धालुओं की ओर से दीपमालिका प्रज्ज्वलित होती है। इसलिए चैत्र व शारदीय नवरात्रि में एक श्रद्धालु से केवल 2100 रुपए शुल्क लिया जाता है। नवरात्रि के हर दिन एक से ज्यादा श्रद्धालुओं की बुकिंग की जाती है। सामान्य दिनों में व्यक्तिगत दीपमालिका लगवाने पर सभी तरह का खर्च मिला कर 9500 रुपए होता है। इसमें तेल, रुई, पूरे दीपक जलाने वालों का पारिश्रमिक और मंदिर समिति का शुल्क शामिल है, जो श्रद्धालु दीपमालिका लगवाते हैं, वे सांध्य पूजन में शामिल होते हैं, पूजन उनकी ओर से किया जाता है। वे अपनी श्रद्धा के अनुसार देवी को पूजन सामग्री अर्पित कर सकते हैं। उस दिन की दीपमालिका उनके हाथों से प्रज्ज्वलित कराई जाती है।
9 दिन की होगी चैत्र नवरात्रि, 4 सर्वार्थ सिद्धि योग
25 मार्च से 2 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि होगी। पूरे 9 दिन नवरात्रि रहेगी। ज्योतिषविद् अर्चना सरमंडल के अनुसार नवरात्रि में 4 दिन सर्वार्थ सिद्धि योग रहेंगे। 26, 27, 30 मार्च व 2 अप्रैल को सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। 2 अप्रैल को श्रीरामनवमी है, इस दिन भी सर्वार्थ सिद्धि योग होगा। 29 मार्च को रवि योग व 30 मार्च को सर्वार्थ के साथ अमृत सिद्धि योग भी रहेगा।